Diwali offer 2020: भारत का नंबर 1 हेल्थकेयर नेटवर्क ‘आयु ऐप’ इस दिवाली ग्राहकों को 100% कैशबैक ऑफर दे रहा है। जहाँ ग्राहक नजदीकी मेडिकल से आयु ऐप पर ‘ऑनलाइन दवाईयाँ और जरुरी सामान ऑर्डर’ करके 100% कैशबैक पा सकते हैं। हर दिन 10 लकी विनर्स को खास उपहार दिया जाएगा।
तो जल्दी करें, जुड़ें ‘आयु ऐप’ के धमाकेदार 100% कैशबैक ऑफर के साथ |
ऐसे मिलेगा कैशबैक
अगर आप आयु ऐप से ऑनलाइन दवाईयाँ ऑर्डर करते हैं तो जितने का आप आर्डर करेंगे उतने मूल्य का आपको 100% कैशबैक मिलेगा। यह कैश बैक आपको सेहत सिक्कों के रुप में आयु ऐप में ही मिलेगा, जिसका इस्तेमाल ग्राहक आयु ऐप द्वारा संचालित सेवाओं का इस्तेमाल करने में कर सकते हैं।
- जैसे- विशेषज्ञ डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लेकर
- आयु कार्ड खरीदकर (इससे आपके परिवार को पूरे साल एक्सपर्ट डॉक्टर्स से निशुल्क इलाज मिलेगा )
- डॉक्टर से फॉलो-अप लेकर
NOTE: इन सेवाओं का उपयोग आप अपने परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए भी कर सकते हैं। हर दिन 10 लकी विनर्स चुने जाएंगे।