Covishield Vaccine 2nd Dose Gap: फिर बदला कोविशील्ड के दो डोज का गैप, जानिए कब लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज
Covishield Vaccine 2nd Dose Gap – कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के गैप को लेकर सरकार ने दूसरी बार बदलाव किया है। कई परिस्थितियों में कोविशील्ड के दूसरे डोज के गैप को लेकर अंतर है। जैसे कुछ लोगों को कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन बाद लगेगा वहीं कुछ लोगों के लिए यह अवधि कम है। बतादें, सरकार ने सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज में बदलवा किया है जबकि कोवैक्सीन का दूसरा डोज वही 28 दिन बाद लगेगा इसमें सरकार की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
1. किन लोगों के लिए अलग हैं कोविशील्ड के दूसरे डोज के नियम Covishield Vaccine 2nd Dose Gap Rules
नई गाइडलाइन उन लोगों के लिए है जिन्हें पहला डोज लग चुका है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाना है। यह यात्रा उन्हें पढ़ाई, रोजगार या ओलिंपिक टीम के हिस्से के तौर पर करनी पड़ सकती है। ऐसे लोगों को कोवीशील्ड के दूसरे डोज के लिए 84 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे इससे पहले भी दूसरा डोज लगवा सकते हैं।
2. किन लोगों को 28-42 दिन में लगेगा कोवीशील्ड का दूसरा डोज? Covishield Vaccine 2nd Dose Gap New Guideline
>>जो लोग भारत में ही हैं और सरकारी या प्राइवेट किसी भी सेक्टर में काम कर रहे हैं या आम भारतीय हैं जिन्हें विदेश यात्रा पर जरूरी काम से नहीं जाना है ऐसे लोगों को कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन बाद लगाया जाएगा।
>>केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूसरे डोज का गैप दो बार बढ़ाने के बाद अब इसे विदेश यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए घटाया गया है। यानी कुछ कैटेगरी में दो डोज के लिए 84 दिन (12-16 हफ्ते) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
>>बतादें, दो डोज का गैप सिर्फ कोवीशील्ड के लिए घटाया गया है। कोवैक्सिन के दो डोज का गैप 28 दिन था। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
3. दूसरे डोज के बीच अंतर से क्या प्रभाव पडेगा? (Effects of Covishield Vaccine 2nd Dose Gap)
सरकार का कहना है कि दो डोज के बीच अंतर रखने से इफेक्टिवनेस और बढ़ेगी| सरकार ने दो डोज के अंतर की गाइडलाइन दूसरी बार बढ़ाई है।
पहले 4-6 हप्ते से 6-8 हफ्ते किया, अब दो डोज का अंतर 12-16 हफ्ते किया है। यानी 84 दिन के बाद कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा।
4. कोविशील्ड के दूसरे डोज के बीच गैप का बड़ा कारण क्या है? Causes of Covishield Vaccine 2nd Dose Gap
⭐कुछ रिसर्चर्स और केस स्टडीज के मुताबिक 12-16 हफ्ते के अंतर से कोवीशील्ड के दो डोज लगाने पर वह ज्यादा इफेक्टिव है। अधिक मात्रा में एंटीबॉडी रिस्पॉन्स पैदा करती है। भारत और विदेशों में मिला क्लीनिकल डेटा भी इस बात को सपोर्ट करता है।
⭐कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) अपनी मंजूरी दे चुका है। यह बदलाव भारत के बाहर यात्रा कर रहे लोगों के लिए जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) में किया गया है।
⭐ ऐसे में इसके दो डोज लगे होने पर लोग भारत के बाहर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। उन्हें इन्फेक्शन होने का खतरा कम होगा। साथ ही वे नए तेजी से फैलने वाले म्यूटेंट वायरस स्ट्रेन्स से भी सुरक्षित रहेंगे।
⭐ पर यह पॉलिसी सभी पर लागू नहीं होगी। अगर कोई व्यक्ति 84 दिनों के अंदर विदेश जाने वाला हो तो ही जल्दी दूसरा डोज लगाया जा सकेगा।
5. कोविशील्ड के दूसरे डोज में गैप का इम्यूनिटी पर क्या असर होगा? Covishield Vaccine 2nd Dose Gap effects on immunity
____कोवीशील्ड की इफेक्टिवनेस और इम्यून रिस्पॉन्स गैप (Covishield Vaccine 2nd Dose Gap) बढ़ने से बढ़ता है। इसका खुलासा मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित एक स्टडी में हुआ है। इसके अलावा वैक्सीन पर शोध करने वाले कुछ रिसर्चर्स का कहना है कि कोवीशील्ड ही नहीं बल्कि अन्य वैक्सीन के साथी भी ऐसे ही नतीजे सामने आ रहे हैं।
___दो डोज के बीच 6 हफ्ते या कम गैप रखने पर इफेक्टिवनेस 50-60% रह जाती है। वहीं, 12-16 हफ्ते का गैप रखने पर यह इफेक्टिवनेस बढ़कर 81.3% हो जाती है।
6. क्या होगा असर वैक्सीन का दूसरा डोज नही लगवाया तो? Side effects of Covishield Vaccine 2nd Dose Gap
(A) रिसर्चर्स के मुताबिक ऐसे व्यक्ति जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगने के बाद ज्यादा दिक्कतें आ रही थीं उन्हें दूसरा डोज लंबे अंतराल के बाद लेने की सलाह दी जा रही है। जिससे शरीर एंटीबॉडी विकसित कर ले।
(B)हालांकि, ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को पार्शियल वैक्सीनेटेड माना जाएगा। उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्वारेंटाइन और टेस्टिंग से जुड़े निर्देशों का पालन करना होगा।
(C) दूसरी और नई स्टडीज से सामने आया है कि कोवीशील्ड का पहला डोज कोवैक्सिन के मुकाबले ज्यादा मजबूत एंटीबॉडी रिस्पॉन्स पैदा करता है। इस तरह पार्शियल वैक्सीनेशन के बाद भी कुछ स्तर तक प्रोटेक्शन तो मिलता ही है।
डिस्क्लेमर
सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के गैप में बदलाव किया है जबकि कोवैक्सीन की दूसरी डोज वही 28 दिन के बाद लगेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करें। अगला ब्लॉग आप किस विषय पर पढ़ना चाहते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और हां किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर से बाहर न जाएं बल्कि आयु ऐप पर मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों से ही घर बैठे परामर्श करें और दवाईयां मंगवाएं। आयु ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
संबंधित ब्लॉग
Postpartum Mental Health: कोरोना महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य
Post Covid Problems: बच्चों में कोरोना के बाद होने वाली समस्याएं और उनका इलाज
Black Fungus New guideline: कैसे करें ब्लैक फंगस की पहचान और बचाव
डाइट में शामिल करें हल्दी और लहसुन जैसी ये 10 चीजें, इससे वैक्सीनेशन के बाद कम होंगे साइड
Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच