fbpx

CoviSelf’ self covid test kit: अब घर बैठे खुद करें कोविड टेस्ट, 15 मिनट में रिजल्ट

CoviSelf’ self covid test kit: अब घर बैठे खुद करें कोविड टेस्ट, 15 मिनट में रिजल्ट

CoviSelf’ self covid test kit: कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए घातक साबित हुई है। कोरोना की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा जानलेवा रही वहीं वैज्ञानिक अब तीसरी लहर की भी आशंका जता रहे हैं। ऐसे में हमें खुद के साथ अपने आस-पास वालों का भी ध्यान रखना है। ध्यान रखना है कि डॉक्टर्स और सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का तन्मयता से पालन किया जाए। इस लेख में आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लाएं है जहां आप कोविड के लक्षण दिखने पर खुद से सिर्फ 1 मिनट में कोविड-19 की जांच कर सकते हैं जिसका रिजल्ट आपको 15 मिनट में मिल जाएगा।

1. अब घर बैठे खुद करें कोविड टेस्ट (CoviSelf’ self covid test kit, get results in 15 min)

भारत में कोरोना की घर बैठे जांच करना अब और भी आसान हो गया है। पहली भारतीय कंपनी ने घर बैठे कोरोना की जांच किट लांच की है जिससे 1 मिनट में टेस्ट और 15 मिनट में रिजल्ट आ जाता है। और इस टेस्ट किट को आप आयु ऐप से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आयु ऐप से दवाईयां ऑर्डर करने पर डिलीवरी चार्ज नहीं लगता।

2. क्या है CoviSelf ?

⭐⭐कोरोना की जांच त्वरित और विश्वसनीय जांच के लिए इस खास किट को तैयार किया गया है

⭐⭐कोविसेल्फ कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत कोरोना के लक्षण और बिना लक्षण वाले व्यक्तियों के नाक से स्वाब लिया जाता है

⭐⭐ 18 साल से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति स्वंय अपनी नाक से स्वॉब ले सकते हैं।

⭐⭐ 2 साल से ज्यादा आयु के बच्चों का स्वॉब परिवार के व्यस्क सदस्य द्वारा लिया जाना चाहिए

3. CoviSelf रैपिड एंटीजन टेस्ट का रख रखाव

🔴 इस कोविड-19 टेस्ट किट को आप ऐसी जगह रखें जहां सूरज की सीधी रोशनी नहीं आती हो

🔴 टेस्ट किट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें

🔴 किट की किसी भी सामग्री को फ्रीज में ना रखें

🔴 एक्सपायरी डेट के बाद टेस्ट उपकरण का उपयोग ना करें

4. जानिए कैसे करें घर पर कोरोना टेस्ट (Covid testing at home)

सबसे पहले आप आयु ऐप पर CoviSelf ऑर्डर करें। कोविड-19 टेस्ट किट की डिलीवरी मिलने के बाद इसका इस्तेमाल शुरु करें।

हालांकि ‘CoviSelf’ Covid-19 test kit पर भी इसके इस्तेमाल करने का तरीका दिया गया है। आप इसे पढ़कर भी जांच शुरु कर सकते हैं। 

इससे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से होम टेस्टिंग मोबाइल एप (Home Testing Mobile App) डाउनलोड करना होगा और इसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसी एप के जरिए आपको कोरोना जांच के नेगेटिव या पोजीटिव रिजल्ट के बारे में जानकारी मिलेगी। 

✔️ ✔️साथ ही आप इस एप पर भी इस किट (Covid-19 self test kit) के जरिए घर पर कोरोना जांच करने के तरीके को जान सकेंगे। 

✔️✔️कोविसेल्फ किट (Covid-19 self test kit) में आपको जरूरी टेस्ट किट, स्वैब और अन्य सामान उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

✔️✔️CoviSelf कोविड-19 टेस्ट किट से बफर ट्यूब को निकालें और उसमें मौजूद एक्सट्रैक्शन को नीचे बैठने दें। 

✔️✔️इसके बाद हेड को टच किए बिना आखिरी सिरे से स्वैब को बाहर निकालें

✔️✔️अब स्वैब को नाक के दोनों छिद्र में डालकर नमूना इकट्ठा कर लें

✔️✔️इसके बाद स्वैब को बफर ट्यूब में डालकर 10 बार हिलाएं। 

✔️✔️इसके बाद स्वैब का ब्रेक प्वाइंट ढूंढकर उसे बफर ट्यूब के अंदर ही तोड़ दें

✔️✔️अब बफर ट्यूब के ढक्कन को अच्छी तरह बंद करके उसमें से दो बड़ी बूंद किट पर डालें

✔️✔️15 से 20 मिनट का इंतजार करें। 

5. कोविड टेस्ट के 15 मिनट में पाएं रिजल्ट, जानें कैसे (CoviSelf’ Covid-19 self test kit) 

>>> अगर कोविसेल्फ किट (Coviself) पर कंट्रोल लाइन “C” और टेस्ट लाइन “T” दोनों पर रेखाएं दिखती हैं, तो आपका रिजल्ट पोजीटिव होगा।

>>> टेस्ट लाइन की रेखा हल्की हो सकती है, इसलिए ध्यानपूर्वक देखें। 

>>> अगर किट पर सिर्फ कंट्रोल लाइन “C” पर रेखा नजर आती है, तो आपका रिजल्ट नेगेटिव होगा। यदि इसमें सिर्फ टेस्ट लाइन “T” पर रेखा नजर आती है, तो आपका टेस्ट अमान्य होगा। 

>>> अब आप जिस मोबाइल से एप डाउनलोड किया था, उसी से किट टेस्ट की रिजल्ट स्क्रीन की फोटो क्लिक करके अपलोड करें। यह जानकारी आईसीएमआर कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर की जाएगी और मरीज की सभी जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी।

6. Aayu App से घर बैठे पाएं CoviSelf ‘Covid-19 self test kit

CoviSelf खरीदने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है। आप AAYU APP के जरिए घर बैठे CoviSelf ऑर्डर कर सकते हैं और महज 1 घंटें में CoviSelf की होम डिलेवरी पा सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में आयु एप नहीं है तो आज ही प्ले स्टोर से आयु एप डाउनलोड करें। और घर बैठे पाएं 5 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स की सलाह और दवाओं की होम डिलेवरी।

ये भी पढ़ें

कोरोना वायरस : डॉक्टर, दवा और इलाज अब आपके घर पर

क्या है Aayu ? जानें क्यों आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए है जरूरी?

Aayu Card – पूरे परिवार को साल भर फ्री में डॉक्टर को दिखाएँ । परिवार की स्वास्थ्य चिंताओं से मुक्ति पाएँ

 

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )