Covid antibody cocktail: कोरोना की कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ दवा की भारत में एंट्री
Covid antibody cocktail: कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत में एक ओर नई दवा कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। दवा निर्माता कंपनी Roche India ने सोमवार को भारत में कोविड-19 के खिलाफ अपनी पहली एंटीबॉडी कॉकटेल (Covid antibody cocktail) के पहले बैच की लॉन्चिंग की घोषणा की है।
1. कोरोना की कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ दवा की कीमत
दवा निर्माता कंपनी Roche India के बयान के मुताबिक, भारत में कोरोना की कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ (Covid antibody cocktail) दवा की एक डोज की कीमत 59,750 रु. है। मल्टी डोज पैक की अधिकतम खुदरा कीमत 1,19,500′ निर्धारित है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘1200 mg की हर डोज में Casirivimab की 600 mg और Imdevimab की 600 mg डोज शामिल है।
बता दें, इस दवा का इस्तेमाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना से पीड़ित होने पर इलाज के तौर पर किया गया था।
2. कैसे होगी कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ दवा की सप्लाई?
भारत में कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ (Covid antibody cocktail) दवा की सप्लाई Cipla द्वारा किया जाएगा और इसका दूसरा बैच जून माह के मध्य में उपलब्ध होने की संभावना है। Cipla और Roche की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘एंटीबॉडी कॉकटेल (Covid antibody cocktail) का पहला बैच (Casirivimab and Imdevimab) अब भारत में उपलब्ध है
मालूम हो, इस दवा के हर पैक से दो मरीजों का इलाज किया जा सकता है। इसके एक लाख पैक से कुल मिलाकर दो लाख मरीज लाभान्वित होंगे। ‘ यह दवा में देश के शीर्ष अस्पताल और कोविड ट्रीटमेंट सेंटरों में उपलब्ध रहेगी।
3. Roche Pharma India के सीईओ का बयान
Roche Pharma India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि हमें उम्मीद है कि एंटीबॉडी कॉकटेल (Covid antibody cocktail) से भारत में कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में कमी की जा सकेगी। इससे हेल्थकेयर सिस्टम पर से दबाव घटेगा और गंभीर खतरे वाले मरीजों के इलाज में इसकी अहम भूमिका रहेगी।
डिस्क्लेमर
कोरोना की लेटेस्ट अपडेट और घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से किसी भी बीमारी का परामर्श करने के लिए अभी आयु ऐप डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें
COVID-19 home test kit : घर पर खुद करें कोरोना टेस्ट, मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट
ब्लैक, वाइट और येलो फंगस के लक्षण, फंगस इंफेक्शन के कारण और इलाज
Dengue fever: जानें, डेंगु बुखार के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है।
डाइट में शामिल करें हल्दी और लहसुन जैसी ये 10 चीजें, इससे वैक्सीनेशन के बाद कम होंगे साइड
Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच