Covid-19 vaccination policy: 18+ को मुफ्त लगेगी कोविड-19 वैक्सीन, जानें नई वैक्सीनेशन नीति के बारे में
Covid-19 vaccination policy: केंद्र सरकार की मुफ्त टीकाकरण (Free vaccination) नीति के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी भारतीयों को कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। केंद्र सरकार की नई वैक्सीनेशन नीति (New Covid-19 vaccination policy) सोमवार से लागू होने जा रही है।
1. नई वैक्सीनेशन पॉलिसी में क्या है खास? Know about New Covid-19 vaccination policy
⭐ इस पॉलिसी के तहत 18 से 44 साल के सभी लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अब नई पॉलिसी के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी।
⭐ नई पॉलिसी (Covid-19 vaccination policy) में स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पताल अब मनमानी कीमत नहीं वसूल पाएंगे। केंद्र ने निजी अस्पतालों में वैक्सीन की अधिकतम रेट तय कर दिया है।
⭐ कोविन (CoWIN) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोग सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
2. केंद्र खरीदेगा 75 प्रतिशत वैक्सीन
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान को संभालेगी इसके तहत केंद्र 75 प्रतिशत टीके खरीदेगा और राज्यों को 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण वितरण किया जाएगा।
75 फीसदी टीका वैक्सीन निर्माता कंपनियों से केंद्र खरीदेगी और बाकी 25 फीसदी कम्पनियां निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेच सकेंगी।
इसके अलावा अब तक राज्यों द्वारा किए टीकाकरण पर 25 प्रतिशत खर्च का वहन भी केंद्र सरकार ही करेगी।
डिस्क्लेमर
इस लेख में वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार की नई वैक्सीनेशन नीति के बारे में (Covid-19 vaccination policy) जानकारी दी गई है। रोजाना हेल्थ अपडेट, किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श और घर बैठे दवाईयां मंगवाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें।
संबंधित ब्लॉग
Delta Variant: कोरोना का डेल्टा वैरिएंट दिखा रहा अपना असर, जानें डेल्टा वैरिएंट की पूरी जानकारी
COVID-19 in Kids: बच्चों में कोविड-19 को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन
Covishield Vaccine 2nd Dose Gap: फिर बदला कोविशील्ड के दो डोज का गैप
On Site Vaccination: अब 18 साल से अधिक के लोगों को बिना COWIN APP पर रजिस्ट्रेशन