Covid-19 treatment: कोविड-19 का इलाज के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये नियम
Covid-19 treatment- 85 % से अधिक रोगी सरल उपचार एवं सावधानी से ठीक हो सकते हैं। इसलिए डरें नहीं बस इन नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करें- जैसे ही कोविड के लक्षण दिखें, जैसे सर्दी-खांसी, जुकाम,बदन दर्द, जिसमें सांस और ऑक्सीजन सामान्य हो, डॉक्टर की सलाह से इस टाइम टेबल को अपनाएं
1. कोविड-19 का इलाज का पहला दिन Covid-19 treatment first day
- दो बार भाप लें
- गुनगुना पानी पीते रहें
- नमक के पानी से दो बार गरारे करें
- बुखार के लिए पेरासिटामोल
- सपोर्ट के लिए – विटामिन सी, जिंक और कुछ एंटीबायोटिक्स (जैसे- azithromycin)
- टूल किट का इंतजाम करें (नीचे देखें)
- अलग रहें, भरपूर आराम करें, धैर्य रखें
2. कोरोना संक्रमण के इलाज का दूसरा दिन Covid-19 treatment second day table
- पहले दिन में जोड़ें
- आरटी पीसीआर कोरोना टेस्ट करवाना
- प्रत्येक 6 घंटे में ऑक्सीजन मॉनिटर करना
- बुखार नापना
- स्पीरोमीटर से फेफड़ों का व्यायाम करना
3. इलाज का तीसरा दिन Covid-19 treatment
डॉक्टर की सलाह से जोड़ें-
जांच – CRP, D’DIMER, CBC, RBS
दवाइयां – Pantocid, Lvermectin, Montecmac
4. चौथा और पांचवा दिन
यदि तबीयत ठीक रहे ऑक्सीजन 94%के ऊपर रहे तो यही दवाईयां लेते रहें
5. छठा दिन और आगे
ऑक्सीजन 95 % के ऊपर और बुखार उतरने लगे तो आप स्वस्थ हो रहे हैं। यदि बुखार बना रहे ऑक्सीजन 94% से कम बना रहे तो CT-CHEST करवा लें।
Steroids शुरु करें, साथ में अन्य बीमारी हो (Comorbidity) तो FABIFLU, REMDESIVIR
1. जांचों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
यदि 5 दिन कोई लक्षण नहीं होते तो फिर से RT-PCR, CR-CHEST, D-DIMER की आवश्यकता नही होती।
2. दवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- बुखार न उतरने पर और ऑक्सीजन 94 प्रतिशत से कम होने पर ही स्टेरॉयड दवाएं लें।
- एसिडिटी कम करने की दवा शुरुआत में न लें।
3. Comorbidity और ऑक्सीजन 94 प्रतिशत से कम होने पर ही
- FABIFLU
- REMDESIVIR
- Injectable Steroids,Solumedrol prednisolone.
4. कोविड-19 का इलाज के लिए भर्ती कब होना है When should admit for covid-19 treatment
तेज बुखार जो टेबलेट से न उतारे
यदि ऑक्सीजन की आवश्यकता लगातार पडे
साथ में हार्ट, डायबिटीज व अन्य बीमारियाँ हो (Comorbidity)
5. कोविड-19 का इलाज के लिए ये टूल किट घर पर रखें
- थर्मामीटर
- पल्स ऑक्सीमीटर
- स्टीमर
- स्पीरोमीटर
- गर्म पानी के लिए थर्मस
- मास्क और सैनिटाइजर
6. कोविड-19 का इलाज के लिए घर पर किए जाने वाले अन्य जरूरी उपाय (Covid-19 treatment)
काढ़ा-2 बार
प्राणायाम, हल्का व्यायाम
योग-45 मिनट
यज्ञ कपूर आदि से घर का पर्यावरण शुद्द रखना
ऑक्सीजन कम होने पर पेट के बल लेटना (Prone position)
Corona Breathing test | सिर्फ 1 मिनट में जांचे
डिस्क्लेमर
रोजाना अपने फोन पर हेल्थ अपडेट पाने, किसी भी बीमारी के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने और दवाईयां मंगवाने के लिए अभी डाउनलोड करें आयु ऐप।
ये भी पढ़ें-
How to increase the oxygen level: घर पर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने 7 आसान उपाय
Oxygen shortage: खून में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं, जानें शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन
How to Boost Immunity: होम आइसोलेशन में ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी
Covid-19 Home management:अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए
Pulse Oximeter: कैसे चेक करें पल्स रेट, जानिए, ऑक्सीमीटर इस्तेमाल करने का सही तरीका