Covid-19 new symptoms: जानें, कोरोना की दूसरी लहर के लक्षण
Covid-19 new symptoms: जैसे कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव पहली लहर से अलग है वैसे ही इनके लक्षण भी अलग है और इनके आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि आती जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार पहले कुछ गिने-चुने लक्षण- सर्दी खांसी, बदन दर्द (Covid-19 new symptoms) से मरीज पहचान पाते थे कि उन्हें कोरोना होने की संभावनाएं है लेकिन आजकल के लक्षणों के आधार पर यह पहचानना मुश्किल हो रहा है कि आपको कोरोना है या नहीं।
कोरोना का नया वेरिएंट (covid 19 new variant) पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक है इसलिए यह ना सिर्फ श्वसन प्रणाली पर हमला करता है बल्कि अलग-अलग मरीजों पर अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। यही वजह है कि खांसी, सर्दी, साँस संबंधी लक्षणों के अलावा भी कई लक्षण नजर आते है।
आइए जानते हैं विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के कौन-कौन से लक्षण है? किस तरह आप इन्हें समझ सकते हैं। (Covid-19 new symptoms)
Covid-19 new symptoms: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लक्षण
आंखें लाल होना:
कोविड-19 आपकी आँखों को प्रभावित करता है। यदि आपको कंजेक्टिवाइटिस, आँखों में पानी आना और धुंधलापन लगना, तो यह वायरस के नए वेरिएंट की वजह से हो सकता है।
सुनने में परेशानी होना:
सुनाई ना देना या कान का बजना भी कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण हो सकता है। रिसर्च से पता चला है कि कोविड-19 से प्रभावित 7.6 फीसदी लोगों ने शरीर में ऐसी प्रतिक्रिया होती हुई देखी है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसे लक्षण दिखना:
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की कई शिकायतें देखने को मिल रही है. ये आश्चर्य की तरह है, लेकिन कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि डायरिया और उल्टी कोरोना वायरस के संकेत हैं।
मांसपेशियों में दर्द एवं कमजोरी होना:
कई सारे मरीज ऐसा बताते हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके शरीर में ऊर्जा नहीं है, मासंपेशियों में दर्द बना रहता है। ऐसे मरीजों को भी तुरंत कोरोना की जांच करवानी चाहिए।
भूख ना लगना और मानसिक सेहत पर असर पड़ना:
कोरोना वायरस (Covid-19 new symptoms) शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मरीज को कमजोर करता है।
डिस्क्लेमर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Covid-19 new symptoms) से बचने के लिए ऊपर दिए गए लक्षणों पर ध्यान दें। उपर दिए गए दिशा-निर्देश और सरकार की गाइडलाइन का जरूर पालन करें। और देश को स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। अगर आपको कोरोना संक्रमण से बचाव की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से घर बैठे परामर्श करने के लिए www.aayu.app पर विजिट करें।