fbpx

COVID-19 in Kids: बच्चों में कोविड-19 को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन

COVID-19 in Kids: बच्चों में कोविड-19 को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन

COVID-19 in Kids: केंद्र सरकार ने बच्चों में कोविड-19 के प्रबंध को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बच्चों में कोरोना के हल्के संक्रमण मामले में स्टेरॉयड नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि सरकारी दिशा-निर्देशों में रेमडेसिविर की सिफारिश की गई है। 

1. कब सही है स्टेरॉयड का इस्तेमाल ? (When should use steroid?)

डीजीएचएस के अनुसार, बिना डॉक्टर की सलाह के स्टेरॉयड दवाओं का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। डीजीएचएस ने स्टेरॉयड की सिफारिश सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए की है, जो कोविड-19 (COVID-19 in Kids) के मध्यम या गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं।

स्टेरॉयड का उपयोग सही समय पर, सही खुराक में और सही अवधि के लिए किया जाना चाहिए। वहीं केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों में कोरोना संक्रमण से बचने में काम ली जा रही दवा रेमडेसिविर के बारे में कहा गया है कि यह केवल आपातकालीन इस्तेमाल के लिए काम आने वाली दवा है, जिसका इस्तेमाल बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। 

2. CT स्कैन के बारे में ये हैं दिशा-निर्देश Covid-19 in kids guideline

कोविड-19 के संक्रमण के बाद मरीजों के फेफड़ों में संक्रमण का पता लगाने के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन सीटी स्कैन यानी HRCT के तर्कसंगत उपयोग का सुझाव दिया है। हालांकि, छाती के HRCT स्कैन से मिली जानकारी का उपचार पर कम प्रभाव पड़ता है। यह पूरी तरह से रोग के निदान और शरीर में रोग प्रतिरोधकता की स्थिति पर निर्भर करता है। 

3. एसिम्पटोमैटिक या हल्के लक्षण वाले मामलों के लिए निर्देश 

⭐⭐केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि रोगाणुरोधी दवाओं से कोविड-19 का इलाज लगभग ना मुमकिन है। क्योंकि कोविड-19 एक वायरल संक्रमण है। एसिम्पटोमैटिक (Asymptomatic) या हल्के लक्षण वाले मामलों के लिए एंटीमाइक्रोबियल की सलाह थैरेपी या प्रोफिलैक्सिस के लिए नहीं दी जाती है, जबकि मध्यम और गंभीर मामलों के लिए, एंटीमाइक्रोबियल दवाओं को तब तक निर्धारित नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि एक सुपरएडेड संक्रमण का नैदानिक ​​​​संदेह न हो।

⭐⭐कोविड पॉजिटिव बिना लक्षणों वाले बच्चों (Asymptomatic) के लिए गाइडलाइन में इलाज की जानकारी नहीं दी गई है, बल्कि ऐसी स्थिति में कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की सलाह दी गई है। जैसे मास्क, हाथों की स्वच्छता, शारीरिक दूरी बनाकर रखना और पौष्टिक आहार अपनाने का सुझाव दिया गया है। 

⭐⭐गाइडलाइंस में कहा गया है कि हल्के संक्रमण में अगर बुख़ार या गला ख़राब है, तो हर 4-6 घंटे में पैरासिटामोल 10-15 मिलीग्राम/किलोग्राम/खुराक दी जा सकती है। साथ ही खांसी के लिए गर्म पानी के ग़रारे किए जाने चाहिए।

4. कोविड-19 के मध्यम और गंभीर मामलों के लिए 

मध्यम और गंभीर संक्रमण के मामले में, दिशा-निर्देश में तत्काल ऑक्सीजन थेरेपी शुरू करने का सुझाव दिया है। मध्यम संक्रमण वाले सभी बच्चों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स की आवश्यकता नहीं होती है, हालांकि अगर संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है, तो इसका उपयोग किया जा सकता है। दिशानिर्देशों में 12 वर्ष से अधिक के बच्चों के लिए माता-पिता/अभिभावकों की देखरेख में छह मिनट के वॉक टेस्ट की भी सिफारिश की गई है।

Disclaimer

इस लेख में कोविड-19 और बच्चों में कोविड के संक्रमण को लेकर केवल सामान्य जानकारी दी गई है। यह किसी भी प्रकार से डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करें और दवाईयां मंगवाए। डाउनलोड करें आयु ऐप

संबंधित ब्लॉग

Novavax Corona Vaccine: वायरस के खिलाफ प्रभावी है नोवावैक्स, 90.4फीसद असरदार

COVID-19 home test kit : घर पर खुद करें कोरोना टेस्ट, मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट

Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच

Immune Boosting Foods: कोरोना से बचने के लिए डाइट में शामिल करें इम्यूनिटी बढ़ाने वाली ये 5

Immunity Booster: कोरोना के खतरे से बचाएंगे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ये 5 आसान उपाय

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )