COVID-19 home test kit : घर पर खुद करें कोरोना टेस्ट, मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट
COVID-19 home test kit ‘CoviSelf: कोरोना की जांच के लिए लाइन में लगने की झंझट खत्म हो गई है। आप मेडिकल स्टोर से 250 रुपये में सेल्फ टेस्ट किट लाकर घर पर 2 मिनट में जांच कर सकते हैं। और मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट आ जाएगी। दरअसल, आईसीएमआर ने ‘कोवीसेल्फ नाम की टेस्ट किट के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
1. कोरोना की टेस्ट किट ‘’कोवीसेल्फ’’ को ICMR से मंजूरी COVID-19 home test kit ‘CoviSelf’ gets approval
घर पर कोरोना की जांच वाली सेल्फ टेस्ट किट ‘’कोवीसेल्फ’’ (COVID-19 home test kit ‘CoviSelf) को पुणे की कंपनी ‘माई लैब‘ ने तैयार किया है। आईसीएमआर के मुताबिक, होम टेस्टिंग सिंप्टोमेटिक (जिनमें लक्षण हों) मरीजों के लिए है।यानी ऐसे लोग भी जांच कर सकेंगे। जो कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आए हों। तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए या आरटी पीसीआर जांच करवा सकते हैं। आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि तीन कंपनियों की जांच किट मंजूरी की कतार में है। अगले हफ्ते तक इन कंपनियों को मंजूरी मिल सकती है।
कोरोना की टेस्ट किट (COVID-19 home test kit)बनाने वाली कंपनी ‘माई लैब’ के निदेशक सुजीत जैन ने बताया कि अगले हफ्ते के अंत तक किट देश के सात लाख फार्मेसी स्टोर्स पर मिलेगी।
2. घर पर खुद से कैसे करें कोरोना की जांच How to test corona using COVID-19 home test kit
- स्वाब स्टिक के ऊपरी सिरे को छुए बिना दोनों नासाद्वार में 2-3 सेंटीमीटर डालकर 5-5 बार घुमाएं।
- स्वाब स्टिक को ट्यूब में डालें, ट्यूब में भरे एक्सट्रैक्शन में स्वाब स्टिक को 10 बार अच्छे तरीके से घुमाएं।
- स्वाब स्टिक पर बने ब्रेक प्वाइंट से उसे तोड़कर ट्यूब का नॉब बंद कर दें। ट्यूब लिक्विड की दो बूंद किट स्ट्रेप पर डालें और इंतजार करें।
- 15 मिनट में सी व टी लाइन रंगीन हो तभी पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट 20 मिनट बाद आए तो सही नहीं मानी जाएगी। स्ट्रैप की फोटो माई लैब के एप पर डालनी होगी।
- किट के साथ दिए जैविक कचरे का निष्पादन करने वाला पैकेट होगा। जांच के बाद किट उसमें डालकर सही जगह पर फेंक दें।
डिस्क्लेमर
अब आप घर पर कोरोना के लक्षणों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने कोरोना की होम टेस्ट किट ((COVID-19 home test kit ‘CoviSelf) को मंजूरी दे दी है। इस लेख में घर पर कैसे करें कोरोना की जांच के बारे में बताया गया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या का घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श करने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें।
संबंधित खबरें-
Black Fungus New guideline: कैसे करें ब्लैक फंगस की पहचान और बचाव
Vaccination new guideline: कोविड-19 से रिकवर लोगों को 3 माह बाद लगेगी कोरोना वैक्सीन
Kids Protect From Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए ऐसे बनाएं सुरक्षा कवच