fbpx

नाक के जरिए मस्तिष्क में प्रवेश कर सकता है वायरस- रिसर्च

नाक के जरिए मस्तिष्क में प्रवेश कर सकता है वायरस- रिसर्च

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर किए गए अध्ययन में सामने आया है कि वायरस (Virus) नाक के जरिए लोगों के मस्तिष्क के प्रवेश कर सकता है।

रिसर्च के बाद अब यह पता लगाना संभव हो सकेगा कि कोविड-19 (Covid-19) बीमारी के दौरान मरीजों में ‘न्यूरोलॉजिकल’ लक्षण (Neurological symptom) क्यों उभर रहे हैं और उनका इलाज कैसे किया जा सकता है?

⚫ अध्ययन में मिली जानकारी

जानकारी के मुताबिक यह रिसर्च नेचर न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इसके अनुसार, सार्स-सीओवी-2 ना सिर्फ श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है बल्कि केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पर भी प्रभाव डालता है जिससे अलग-अलग ‘न्यूरोलॉजिकल’ लक्षण जैसे सूंघने, स्वाद पहचानने की शक्ति में कमी आना, सिर दर्द, थकान और चक्कर आदि दिखने लगते हैं।

हालांकि ताजा अध्ययन में मस्तिष्क में वायरल ‘आरएनए’ और ‘सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड’ की मौजूदगी की बात की गई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वायरस कहां से प्रवेश करता है और कैसे फैलता है? 

⚫ जर्मनी के विश्वविद्दयालय ने भी किया रिसर्च

बता दें, जर्मनी के चारिटे विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने श्वसन नली (गले के ऊपरी हिस्से से लेकर नाक तक) का परीक्षण किया। अध्ययन में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वाले 33 मरीजों को शामिल किया गया। उनमें से 11 महिलाएं और 22 पुरुष थे। 

उन्होंने बताया कि मरने वालों की औसत आयु 71.6 साल थी। वहीं कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण दिखने से लेकर उनकी मृत्यु तक का औसत समय 31 दिन रहा है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि उन्हें मस्तिष्क और श्वसन नली में सार्स-सीओवी-2 आरएनए (Sars COV-2 RNA) (वायरस का जेनेटिक मेटेरियल) और प्रोटीन (protein) मिले हैं। 

लेटेस्ट कोरोना वायरस अपडेट्स और किसी भी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए डाउनलोड करें ”आयु ऐप’। 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )