fbpx

Coronavirus: अच्छी खबर ! भारत में कोरोना से 6 महीने में सबसे कम मौतें

Coronavirus: अच्छी खबर ! भारत में कोरोना से 6 महीने में सबसे कम मौतें

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 22,273 नए मामले सामने आए है।

Coronavirus: भारत में कोरोना से 6 महीने में सबसे कम मौतें

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक दुनियाभर में 7.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस वायरस नें 17.50 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगियाँ छीन ली है। भारत में भी हर रोज कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे है। संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए है।

पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए है। इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके है। 1,47,343 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है। इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुँच गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है। 25 दिसंबर को 8,53,527 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 16,71,59,289 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।

गौरतलब है कि कोरोना मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है। पहले पर अमेरिका है। US में अब तक कोरोना के 1,87,56,475 मामले सामने आए है। अब तक 3,30,244 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील तीसरे नंबर पर है वहाँ 74,48,560 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1,90,488 संक्रमितों की मौत हुई है। भारत और अमेरिका ही वो दो देश हैं, जहां कोरोना के मामले एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके है। कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर भारत में तेजी से काम चल रहा है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में भारत को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Corona Vaccine update: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सरकार ने दी हिदायत

Corona Vaccine in India: भारत को कुछ ही हफ्तों में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, इन वैक्सीन पर काम जारी

लेटेस्ट कोरोना वायरस अपडेट्स और किसी भी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए डाउनलोड करें” आयु ऐप’। 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )