fbpx

कोरोना वैक्सीन हो सकती है चोरी, फर्जी वैक्सीन का खतरा!

कोरोना वैक्सीन हो सकती है चोरी, फर्जी वैक्सीन का खतरा!

कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर इंटरपोल (Interpo) ने चेतावनी दी है कि ऑक्सफ़ोर्ड, फाइजर(Pfizer , मॉडर्ना (Moderna) जैसी दिग्गज कंपनियों का टीका जल्द ही बाजार में आने वाली हैं, इसी के साथ दुनिया भर के शातिर आपराधिक गिरोह कोरोना वैक्सीन को हड़पने का खतरनाक मंसूबा बना सकते हैं। 

अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल (Interpol) के प्रमुख ज्युअरगेन स्टॉक (Juergen Stock) ने चेताया कि आपराधिक संगठन वैक्सीन की सप्लाई चेन को निशाना बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब दुनिया भर के देश जनता को सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण (Vaccination) अभियान शुरू करने वाले हैं, तब खतरनाक गैंग इसमें सेंध लगा सकते हैं। वैक्सीन (Vaccine) के उत्पादन से वितरण तक उनके निशाने पर है। 

3 हजार से अधिक  फर्जी वेबसाइट पर शिकंजा

इंटरपोल (Interpol) ने तीन हजार से ज्यादा ऐसी वेबसाइट पकड़ी हैं, जो ऑनलाइन कोरोना की दवा के साथ घटिया मेडिकल उत्पाद बेचने के काम में लगे हुए थे।

इसके जाल में फंसे लोगों का महत्वपूर्ण डाटा भी चुरा लिया गया, या फिर निजी जानकारी चुराने वाला सॉफ्टवेयर धोखे से यूजर्स के फोन या डेस्कटॉप में डाल दिया गया।

ये भी पढ़ें-

लेटेस्ट कोरोना वायरस अपडेट्स और किसी भी बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए डाउनलोड करें ”आयु ऐप’। 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )