fbpx

Corona Vaccination: 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Corona Vaccination: 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Corona Vaccination:  कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सरकार ने अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन का आदेश दिया है। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी। यहां जानिए कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है। 

1. जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन Registration process for Corona Vaccination

18 साल या इससे अधिक उम्र के नागरिक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी कोविड सेंटर में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

2. कोरोना वैक्सीन के लिए  स्वयं कैसे करें रजिस्ट्रेशन Corona Vaccination registration

देश के 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिक https://www.cowin.gov.in/home  पोर्टल पर देश में कहीं भी रहकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप www.cowin.gov.in पर क्लिक करके पूरी डिटेल जान सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले CoWin app डाउनलोड करना होगा। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो www.cowin-gov.in पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

3. कोरोना वैक्सीन के लिए Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन Corona Vaccination registration on Co-Win App

🔥>> www.cowin.gov.in पर जाएं.

🔥>> अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

🔥>> अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक OTP आएगा.

🔥>> OTP एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.

🔥>> आप सीधे वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का ऑप्शन होगा.

🔥>> अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें.

🔥>> रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.

🔥>> एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर सिस्टम ‘अकाउंट डिटेल’ दिखाएगा.

🔥>> एक नागरिक आगे “ऐड मोर” बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकता है.

🔥>> अब ‘Schedule Appointment’ के बटन पर क्लिक करें.

🔥>> राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें.

🔥>> इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें. बुकिंग होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा. उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा।

इसके अलावा आप आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। 

4. Aarogya Setu के जरिए रजिस्ट्रेशन Corona vaccination registration on Aarogya Setu App

🔥>> अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें।

🔥>> आरोग्य सेतु ऐप के होमपेज पर Co-WIN टैब पर जाएं।

🔥>> Co-WIN टैब पर आपको चार ऑप्शन में से Vaccination पर टैप करना है और Registration Now पर क्लिक करें। 

🔥>> अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर Proceed to Verify पर क्लिक करें। OTP दर्ज करें और फिर से इसी ऑप्शन को चुनें। 

🔥>> एक बार नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद, आपको एक फोटो आईडी कार्ड टाइप (सरकारी आईडी/ वोटर आईडी कार्ड/आधार आदि) अपलोड करना होगा। आपको उस पर अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। आपको दूसरी जानकारी जैसे उम्र, लिंग, जन्म का वर्ष भी भरना होगा। इसके अलावा, आप आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अधिकतम 4 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

🔥>> अगले पेज पर आपको पात्रता का प्रमाण देना होगा। 

🔥>> राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें. इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें. बुकिंग होने पर, आपको एक मैसेज मिलेगा। उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा। *

डिस्क्लेमर

घबराएं नहीं कोरोना महामारी में घर से बाहर जाना मना है लेकिन डॉक्टर से बात करना नहीं। इसलिए किसी भी स्वास्थ्य समस्या को हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श करें। घर बैठे हर बिमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर से बात करने और दवाईयां मंगवाने के लिए अभी डाउनलोड करें आयु ऐप

ये भी पढ़ें

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )