Corona testing: दोबारा न करें आरटी-पीसीआर टेस्ट, ICMR ने जारी की नई एडवाइजरी
Corona testing: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही टेस्टिंग के लिए लैब पर बढ़ते दबाव को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना टेस्टिंग (Corona testing) पर नई एडवाइजरी जारी की है। ICMR ने लैब पर दबाव कम करने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) घटाने और रैपिड एंटीजन टेस्ट (Corona testing) बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।
1. कोरोना टेस्टिंग को लेकर ICMR द्वारा जारी सुझाव ICMR Suggestion on Corona testing
- रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test)को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
- रैपिड एंटीजन टेस्ट से सिर्फ 20 मिनट में कोरोना संक्रमण का पता चल जाता है। इसे बढ़ावा देने से लैब्स पर दबाव कम होगा।
- किसी भी व्यक्ति का दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) या रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) न किया जाए।
- राज्यों को मोबाइल सिस्टम के जरिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
- कोरोना से ठीक होने वाले मरीज का डिस्चार्ज होते समय टेस्ट जरूरी नहीं है।
- किसी दूसरे राज्य में एक स्व्स्थ व्यक्ति का यात्रा करने पर RT-PCR टेस्ट या कोरोना टेस्ट (Corona testing) करना अनिवार्य नही होना चाहिए।
2. रैपिड एंटीजन टेस्ट पर ICMR का सुझाव Rapid Antigen Test Corona testing
- रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test)
के लिए शहरों और कस्बों में कई जगहों पर बूथ की व्यवस्था होनी चाहिए। - इसके लिए सातों दिन और 24 घंटे कोरोना टेस्टिंग की सुविधा हो।
- स्कूल-कॉलेज और कम्युनिटी सेंटर में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test)
की व्यवस्था करें। - निजी और सरकारी हेल्थ केयर फैसिलिटी में रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test)
को शामिल किया जाए।
ICMR का कहना है कि संक्रमण की दूसरी लहर में टेस्टिंग लैब्स पर भारी दबाव है। ऐसे में जांच का टारगेट पूरा करने में परेशानी हो रही है। लैब के कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं।
3. लैब्स पर दबाव कम करने के लिए ICMR के सुझाव
- एक बार पॉजिटव आने पर किसी भी व्यक्ति का दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) या रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) न किया जाए।
- कोरोना से ठीक होने वाले मरीज का डिस्चार्ज होते समय टेस्ट जरूरी नहीं है।
- एक स्वस्थ्य व्यक्ति अगर इंटर स्टेट ट्रैवल कर रहा है तो उसे टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इससे लैब पर दबाव कम होगा।
- जिन्हें कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें गैर जरूरी ट्रैवल करने से बचना चाहिए। इससे संक्रमण कम फैलेगा।
- जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उन्हें भी ट्रैवलिंग के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
- राज्यों को मोबाइल सिस्टम के जरिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
डिस्क्लेमर
अगर आपको कोरोना के लक्षण नहीं हैं तो बिना वजह आरटी-पीसीआर टेस्ट (Corona testing) न करवाएं। इससे अनावश्यक संक्रमण का खतरा है। घर पर रहें और वायरस से सुरक्षित रहें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें।
Corona Breathing test | सिर्फ 1 मिनट में जांचे
ये भी पढ़ें
Covid test kit: कोरोना के लिए घर पर अवश्य रखें ये चिकित्सा किट
इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर पता करें अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर
Covid-19 treatment: कोविड-19 का इलाज के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये नियम
Corona Virus Symptoms: कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के तुरंत बाद ना करवाएं सीटी स्कैन