fbpx

अब फूंक मारने से होगा कोरोना टेस्ट, मात्र 1 मिनट में आएगी रिपोर्ट

अब फूंक मारने से होगा कोरोना टेस्ट, मात्र 1 मिनट में आएगी रिपोर्ट

Corona test: कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अस्पतालों में लंबी लाइन लगी है। ऐसे में ये खबर बड़ी राहत की है जहां फूंक मारने से ही कोरोना टेस्ट होगा और इसकी रिपोर्ट भी मात्र 1 मिनट में आ जाएगी। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जिससे केवल एक मिनट में ही संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा। 

1. कैसे होगा कोरोना टेस्ट

सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिसमें सांस के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।  कोरोना टेस्ट करने वाले इस उपकरण में एक बार फूंक मारनी होगी। इससे मशीन में सांस के कण पहुंच जाएंगे, इसी के आधार पर मशीन के लर्निंग सॉफ्टवेयर की सहायता से व्यक्ति में कोरोना की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम का समय लगेगा।

2. किसने बनाई है कोरोना टेस्ट की ये मशीन

कोरोना की दूसरी लहर में वायरस के म्यूटेशन के कारण कई लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी गलत आ रही है। इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए वैज्ञानिकों ने यह उपकरण बनाया है। इस उपकरण को बनाने में एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल है। 

कोरोना टेस्ट के इस उपकरण को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के तीन स्नातकों और भारत में जन्में एक प्रोफेसर ने मिलकर विकसित किया है। ब्रेथोनिक्स कंपनी द्वारा विकसित यह उपकरण कमोबेश उसी तरह से काम करती है जैसे शराब की पुष्टि करने के लिए पुलिस उपकरण का प्रयोग करते हैं। कोरोना टेस्ट में इस परीक्षण की प्रभाविकता 93 फीसदी पाई गई है। 

अस्वीकरण नोट: 

दोस्तों यह जानकारी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। मेडकॉर्ड्स इस अध्ययन को लेकर कोई दावा नहीं करता। घर बैठे किसी भी बीमारी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श पाने के लिए आयु ऐप डाउनलोड करें

ये भी पढ़ें

Covid antibody cocktail: कोरोना की कोविड एंटीबॉडी कॉकटेल’ दवा की भारत में एंट्री

White fungus in India: ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस की दस्तक, जानें इलाज?

COVID-19 home test kit : घर पर खुद करें कोरोना टेस्ट, मात्र 15 मिनट में रिपोर्ट

Black Fungus New guideline: कैसे करें ब्लैक फंगस की पहचान और बचाव

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )