corona drug 2DGTM: 1 मई से मिलेगी कोरोना की नई दवा, DRDO ने तय की कीमत
Corona Drug 2DGTM: DRDO ने कोरोना की नई दवा लांच कर दी है, बाजार में यह दवा 2DGTM नाम से बिकेगी। एंटी कोविड दवा 2DGTM के एक सैशे की कीमत 990 रुपये है। एंटी कोविड दवा 2DGTM को डीआरडीओ ने बनाया है। और इसे हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज बेचेगी।
1. एंटी-कोविड दवा 2DGTM कब से बाजार में आएगी (When will Corona Drug 2DGTM come in market)
हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज ने डीआरडीओ की बनाई एंटी-कोविड दवा (Corona Drug 2DGTM) का नाम और कीमत तय कर दी है। कंपनी के मुताबिक, दवा को फिलहाल बड़े शहरों में ही बेचा जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा के इमरजेंसी यूज को 1 मई को मंजूरी दी थी।
ये दवा पाउडर के रूप में आती है इसका इस्तेमाल पानी में घोलकर किया जाता है। इसके एक सैशे की कीमत 990 रुपये तय की गई है। कोरोना की नई दवा 2DGTM को डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस (INMAS) और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (CCMB) ने साथ मिलकर तैयार किया है।
2. कोरोना की नई दवा 2DGTM कैसे काम करती है? How to work Corona Drug 2DGTM
पाउडर की तरह दिखने वाली इस दवा को पानी में घोलकर लिया जाता है। 2DGTM दवा की खास बात है कि यह संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है और वायरल सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन कर वायरस को बढ़ने से रोकती है। यह दवा कोरोना मरीज़ों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने में मददगार है। DRDO के मुताबिक, कोरोना की नई दवा 2DGTM दवा के इस्तेमाल के बाद मरीज को अस्पताल में रुकने की जरूरत नहीं होगी।
डिस्क्लेमर
इस लेख में DRDO द्वारा बनाई एंटी कोविड दवा 2DGTM (Corona Drug 2DGTM) के बारे में जानकारी दी गई है। कोरोना की नई दवा 1 मई से बाजार में उपलब्ध होगी। तब तक कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। मास्क को अपनी आदत बनाएं। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करने के लिए डाउनलोड करें आयु ऐप।
ये भी पढ़ें
Delta plus variant in India: भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट ला सकता है कोरोना की तीसरी लहर
CoviSelf’ self covid test kit: अब घर बैठे खुद करें कोविड टेस्ट, 15 मिनट में रिजल्ट
Corona mutation Alpha: कोरोना का नया वेरिएंट ‘अल्फा’ के अदृश्य रुप ने बढ़ाई चिंता
Covishield Vaccine 2nd Dose Gap: फिर बदला कोविशील्ड के दो डोज का गैप