होली खेलते समय अगर आँखों में रंग चला जाए तो ऐसे करें इलाज
होली खेलते समय सावधानी रखें। खासकर रंग लगाते समय आपको ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। रंग या गुलाल लगाते समय आँखों का ध्यान रखना चाहिए। आँखों का ध्यान ना रखने पर आपके आँखों में रंग (Holi Color in eyes) जा सकता है।
होली के दौरान आँखों में होने वाली समस्याएं है- एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस, केमिकल बर्न, कोर्नियल एब्रेशन, ब्लंट आई इंज्यूरी. वहीं, आँखों में रंग चले जाने पर आँखें लाल हो जाती है और इनमें खुजली या जलन होने लगती है।
यदि ये लक्षण एक या दो तीन दिन में ठीक ना हो तो तुरंत किसी आंख के डॉक्टर के पास जाना चाहिए। आँखों में दृष्टि संबंधी समस्या होने पर तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें।
होली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में आप लोग काफी उत्साहित होते है। होली के दिन सभी लोग रंग और गुलाल खेलते हैं। भाई-बहन, दोस्ती और आस-पड़ोस के लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं। कभी-कभी आँखों में रंग में चला जाता है, जिससे आंखों को बहुत नुकसान पहुँचता है।
रंगों को तैयार करने के लिए तरह-तरह के केमिकल और एसिड का प्रयोग किया जाता है इसलिए जब यह रंग आँखों में चला जाता है तो जलन होती है और यह आँखों को नुकसान पहुंचाते है।
होली में आँखों में रंग जाने पर क्या करें (What to do if holi colour goes into eyes)
आँखों को पानी से ना धोएं:
आँखों में रंग (Holi Color in Eyes) चला जाए तो कई लोग तुरंत पानी से आँखों को धोने लगते है ऐसा आँखों के लिए हानिकारक होता है। दरअसल आंखों में सूखा रंग जाने के बाद अगर उसमें पानी डालें तो वह आँखों पर फैल जाता है और रेटिना पर रंग हो जाता है
जिससे आपको देखने में परेशानी हो सकती है इसलिए आंखों को पानी से धोने से बचें। आप इसकी जगह आईक्लीनर ड्रॉप का इस्तेमाल करें।