fbpx

लॉकडाउन में पार्लर बंद हैं तो न हो परेशान, इन उपायों से हटाएं Upper lips के अनचाहे बाल

लॉकडाउन में पार्लर बंद हैं तो न हो परेशान, इन उपायों से हटाएं Upper lips के अनचाहे बाल

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सबसे अधिक परेशानी अगर किसी को है तो वह है महिलाओं को, क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन में तमाम सैलून, ब्यूटी पार्लर बंद हैं। खासकर उन महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है जो रेगुलर बेसिस पर आउब्रो और अपर लिप्स (Upper lips) सेट करवाती थी, क्योंकि चेहरे के अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं। 

पार्लर बंद होना अब आपके लिए समस्या नहीं रहेगा। इन घरेलू टिप्स (Home remedies) को अपना कर आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। 

ऐसे हटाएं अपर लिप्स से बाल

– अपर लिप्स से बाल हटाने के लिए आधी कटोरी दूध में हल्दी मिलाकर गर्म करें। जब ये मिश्रण आधा रह जाए तो गैस को बंद कर दें।

 ठंडा होने के बाद इस हल्दी-मिल्क ब्लीच को उपर लिप वाले हिस्से पर लगाएं।

– 15 से 20 मिनट के बाद इसे रगड़ते हुए क्लीन करें।

– लगातार 3 दिनों तक इस ब्लीच का इस्तेमाल करने से आपको असर नजर आने लगेगा।

ओट्स और शहद

  • नाश्ते में खाया जाने वाला ओट्स अनचाहे बालों को हटाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका है।
  • ओट्स में 1 चम्मच शहद, थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • अब इस पेस्ट को आईब्रो और अपर लिप के उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर अनचाहे बाल आपको परेशान कर रहे हैं।
  • 20 से 25 मिनट के बाद इस पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें।
  • इसके बाद इसे गुनगुने पानी से क्लीन करें।
  • सप्ताह में 3 बार इसका इस्तेमाल करने से बाल पूरी तरह से क्लीन हो सकते हैं।

एग वाइट और कॉर्न फ्लोर

– जो लोग अंडे खाते हैं वो अंडे के सफेद भाग में कॉर्न फ्लोर और चीनी के पेस्ट से अपर लिप के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

– इसके लिए सबसे पहले अंडे के सफेद पार्ट में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर (corn flour) मिलाएँ। इसके बाद इसमें आधा चम्मच चीनी को मिक्स करें।

– तीनों चीजों को मिक्स करने से एक चिपचिपा सा पेस्ट बन जाएगा।

– अब इस मिश्रण को होठों के उपर लगाएँ।

– 15 से 20 मिनट के बाद वैक्सिंग स्ट्रिप्स की मदद से इसे हटाएँ।

– इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक ही बार करें. अंडे और कॉर्न फ्लोर (Corn flour) के पेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई (Dry skin) हो सकती है।

स्वास्थ्य जानकारी और घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के लिए अभी डाउनलोड करें “आयु ऐप’

aayu donload logo

नींबू और चीनी-

एक कटोरी में नींबू का रस लें और उसमें  चीनी मिलाएँ और इसको गाढ़ा होने तक चलाते रहें।

जब यह चासनी की तरह बन जाए, तो आप इसे अपने अपर लिप्स (Upper lips) पर लगाएँ और 15 से 20 मिनट तक रहने दें।

बाद में हल्के हाथों से मालिश करते हुए चेहरे को पानी से धो लें। आप ऐसा हर दूसरे या तीसरे दिन करें। 

हल्दी और कच्चा पपीता-

इसके लिए आप कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लें और उन्हें पीस लें। अब आप इसमें चुटकी भर हल्दी डालें और इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें।

अब आप इस पेस्ट को अपने अपर लिप (Upper lips)  पर लगाएँ और थोड़ी देर के लिए सूखने दें।

सूखने के बाद आप स्क्रबिंग (Scrubbing)  करते हुए इसे साफ कर लें। आप सप्ताह में एक बार भी इसका इस्तेमाल करेंगे, तो असर नजर आएगा। 

हल्दी, दही और बेसन का कमाल-

  • इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच दही, एक चम्मच बेसन और 2 चुटकी हल्दी डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिलाएँ और पेस्ट बना लें।इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स (Upper lips) पर लगा लगाएँ और हल्के हाथों से रब करें।
  • 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर धीरे-धीरे से रब करके ठंडे पानी से धो लें।  

आयु है आपका सहायक

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों को संकल्प लेने को कहा है कि वे केंद्र और राज्य सरकारों के परामर्श का अनुपालन करेंगे। मोदी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल जाने से बचें ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम हो। ऐसे में आयु ऐप आपको कोरोना या किसी भी अन्य बीमारी से लड़ने और उसकी संपूर्ण जानकारी विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा आपको घर बैठे निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है। आप इस ऐप के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और इलाज की सुविधा ले सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )