fbpx

BRONCHITIS | पहचानें ब्रोंकाइटिस व निमोनिया (PNEUMONIA) में अंतर

BRONCHITIS | पहचानें ब्रोंकाइटिस व निमोनिया (PNEUMONIA) में अंतर

जब सर्दी या ज़ुखाम होता है तो शायद आप समझ सकते है कि क्या हुआ है, यह गले की ख़राश से शुरू होता है लेकिन जब ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) की बात आती है, तो यह जानना मुश्किल हो सकता है कि क्या हो रहा है। यह तब होता है जब आपकी श्वासनलिकायें, जिनसे आप सांस लेते है, संक्रमित हो जाती हैं और उनमें सूजन आ जाती है। इसके दो प्रकार हैं:

  • तीव्र ब्रोंकाइटिस (Acute Bronchitis) — यह कुछ हफ्तों तक रहता है और आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है।
  • बहुकालीन ब्रोंकाइटिस (Chronic Bronchitis) — यह अधिक गंभीर है। यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आपको इसके होने की संभावना अधिक है।
aayu 1.1
किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए आज ही “Aayu” ऐप डाउनलोड करें

निमोनिया फेफड़ों को होने वाला संक्रमण है,जो कि साधारण से जानलेवा भी हो सकता है।

तीव्र एवं बहुकालीन (chronic) ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) के बारे में और जानें – देखें कि वे समान और अलग कैसे हैं:

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) के लक्षण

आपको सांस लेने में कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि:

  • छाती में रक्त का जमना,
  • छाती में सफेद, पीला, या हरा रूप में बलगम जमना,
  • साँसों की कमी या जब आप सांस लेते हैं तो एक सीटी जैसी आवाज,
  • शरीर में दर्द,
  • ठंड लगना,
  • नाक का बहना

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) के लिए अपने डॉक्टर को कब कॉल करें?

अगर आपको-

  • खांसी में मोटा या गाढ़ा बलगम आए,
  • 3 सप्ताह से अधिक नींद में परेशानी हो,
  • 100.4 F से अधिक बुखार हो,
  • या सांस लेने में तकलीफ हो,

तो आपको अपने नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

निमोनिया (Pneumonia) के लक्षण–

मेडकॉर्ड्स (MedCords) विशेषज्ञ डॉक्टर के अनुसार छोटे या नवजात बच्चों में कोई विशेष लक्षण दिखाई नहीं देते है, बच्चे देखने से बीमार लगें तो उन्हें निमोनिया हो सकता है।

वयस्कों में निमोनिया (Pneumonia) के संकेत के लक्षण है–

  • सर्दी,
  • तेज़ बुखार ,
  • कफ, कंपकपी,
  • शरीर में दर्द,
  • सिर दर्द,
  • मांसपेशियों में दर्द

ऐसे किसी भी संकेतो की सम्भावना हो तो अपने नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें

VIRAL PNEUMONIA | वायरल निमोनिया से बनाएं दूरी, ऐसे बचें!

ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का कारण क्या है?

इसका मुख्य कारण वायरस है जो आपको सर्दी या ब्रोन्काइटिस का शिकार बनाते है। जब आपका शरीर रोगाणुओं से लड़ता है, तो श्वास नली अधिक बलगम उत्पन्न करती है, जिससे सांस लेने में मुश्किल हो सकती है।

निमोनिया (Pneumonia) के कारण क्या है?

बैक्टीरिया,वायरल या फंगल निमोनिया के कारण होते है ।

शीर्ष कारणों में शामिल है –

1. फ्लू वायरस

2. शीत वायरस

3. रेस्पिरेटरी सिंसिशीयल वायरस (RSV)- (1 या उससे कम आयु के बच्चों में होता है )

4.  माला की आकृति के एक प्रकार के कीटाणु स्ट्रेप्टोकोकस (streptococcus) एवं मायकोप्लाज़्मा (mycoplasma) बैक्टीरिया

आयु है आपका सहायक

अगर आपके घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है या उसकी बीमारी घरेलू उपायों से कुछ समय के लिए ठीक हो जाती है, लेकिन पीछा नहीं छोड़ती है तो आपको तत्काल उसे डॉक्टर से दिखाना चाहिए. क्योंकि कई बार छोटी बीमारी भी विकराल रूप धारण कर लेती है. अभी घर बैठे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से “Aayu” ऐप पर परामर्श लें . Aayu ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )