fbpx

Black fungus infection: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहा है ‘ब्लैक फंगस इंफेक्शन, जानें क्या है ब्लैक फंगस

Black fungus infection: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहा है ‘ब्लैक फंगस इंफेक्शन, जानें क्या है ब्लैक फंगस

Black fungus infection: कोरोना से ठीक हो रहे लोगों में ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के समय steroids के इस्तेमाल से डायबिटीज का स्तर बढ़ जाता है इसी के चलते म्यूकरमायकोसिस फंगस (mucormycosis fungus) या ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले बढ़ रहे हैं। 

डॉक्टरों का कहना है कि म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद उनके आंखों की रोशनी चली जाना या कोई दूसरी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। गुजरात में अब तक करीब 100 मरीज ऐसे सामने आए हैं जिनमें mucormycosis इन्फेक्शन है। यह एक गंभीर फंगल इन्फेक्शन है।

1. Black Fungus या Mucormycosis के बढ़ते खतरे पर सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

Black Fungus या Mucormycosis के बढ़ते खतरे की आशंका को लेकर केंद्र सरकार और आईसीएमआर ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  आईसीएमआर ने कहा है कि अगर इसकी देखभाल नहीं की जाती है तो यह घातक हो सकता है। इसके लक्षणों में आंखों और नाक के आसपास दर्द और लालिमा, बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस की तकलीफ, खूनी उल्टी और परिवर्तित मानसिक स्थिति आदि हैं।

NOTE: मेडिकल भाषा में यह Mucormycosis के नाम से जाना जाता है। यह Fungus नाक के रास्ते, Sinuses को संक्रमित करता है और आंख में फैलकर, दिमाग में पहुंच जाता है। इसलिए इस बीमारी का इलाज तुरंत होना आवश्यक है। 

 

Online Doctor Consultation through Aayu App

Online Doctor Consultation through Aayu App

2. जानलेवा है म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस (Black Fungus or Mucormycosis) 

ब्लैक फंगस  (Black Fungus) सबसे पहले साइनस में होता है। यहां से वह आंख तक पहुंचता है। क्योंकि दोनों के बीच हड्डी होती है इसलिए आंख तक पहुंचने में 2-4 दिन लग जाते हैं। आंख तक पहुंचने के बाद 24 घंटे के अंदर यह इन्फेक्शन ब्रेन तक पहुंच जाता है। क्योंकि ब्रेन और आंख के बीच कोई हड्डी नहीं होती। एक बार जब यह ब्रेन तक पहुंच जाता है तो फिर मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है। 

3. जानें क्या है ब्लैक फंगल इंफेक्शन (what is Black Fungus)

पोस्ट कोविड में कोरोना से रिकवर हुए लोगों को ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस (mucormycosis) की समस्या हो रही है। यह बहुत ही घातक संक्रमण है।  यह खास तौर से उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं या वो लोग जो दवाइयां लेते हैं जिनकी रोध प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।

4. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को प्रभावित कर रहा है ब्लैक फंगस

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, म्यूकरमाइकोसिस (mucormycosis) यानि ब्लैक फंगस के बीजाणु पर्यावरण में मौजूद हैं।  और यह कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक प्रभावित करता है।

कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच इसके बढ़ने का कारण स्टेरॉयड दवाओं का अधिक इस्तेमाल है। क्योंकि स्टेरॉयड दवाओं से शुगर का लेवल बढ़ जाता है और कुछ दवाएं मरीजों की इम्युनिटी को कम कर देती है। ऐसी स्थिति में यह ब्लैक फंगस आसानी से संक्रमित कर देता है। 

5. (साइनस और दिमाग ) के म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण (Symptoms of rhinocerebral (sinus and brain) mucormycosis)

  • चेहरे के एक तरफ सूजन
  • सिरदर्द
  • नाक या साइनस की समस्या
  • नाक के ऊपर या मुँह के ऊपरी हिस्से पर काले गहरे घाव हो जाना
  • बुखार
(ii) फेफड़ों में पाए जाने वाले म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण mucormycosis
  1. बुखार
  2. खांसी
  3. सीने में दर्द
  4. सांस लेने में तकलीफ होना
6. ब्लैक फंगस के लक्षण (Symptoms of Black Fungus)
  • सिरदर्द, बुखार, 
  • खांसी, 
  • आंखों के नीचे दर्द
  • नाक बहना
  • मतली या उल्टी होना
  • कम दिखाई देना
  • छाती में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ

डिस्क्लेमर

इस लेख में आपने जाना कितना खतरनाक है ब्लैक फंगस इंफेक्शन और यह कोरोना से रिकवर होने वाले युवा मरीजों में ही क्यों हो रहा है। किसी बीमारी से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करें। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करें। डाउनलोड करें आयु ऐप

ये भी पढ़ें

Immunity Booster: कोरोना के खतरे से बचाएंगे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ये 5 आसान उपाय

Drinks during Pregnancy: गर्भावस्था में इन 6 प्रकार के ड्रिक्स का करें सेवन

Oxygen shortage: खून में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं, जानें शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन

How to Boost Immunity: होम आइसोलेशन में ऐसे बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी

 

Source- https://www.cdc.gov/fungal/diseases/mucormycosis/index.html

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )