आंखों और स्किन के लिए फ़ायदेमंद है कटहल
कटहल का उपयोग आमतौर पर सब्जी बनाने के लिए किया जाता है। यह आखों की रोशनी (Eyesight), स्किन (Skin), दिल और ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) बढ़ाने के साथ कटहल के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। कटहल (Benefits of Jackfruit) में विटामिन ए, सी, बी-6, पोटैशियम, मैग्निशियम, कैल्शियम, थायसीन, आयरन और जिंक जैसे तत्व भरपूर रूप से होते हैं। शरीर की इम्यूनिटी (Immunity Booster Vegetable) बढ़ाने के लिए कटहल सबसे अच्छा साधन है।
कटहल आंखों के लिए है उपयोगी Jackfruit for eyesight
- पके कटहल के पल्प को पानी में उबालकल पीएं।
- कटहल में विटामिन-ए पाया जाता है।
- यह आँखों की रोशनी और त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद है।
- कटहल में फ्लैवोनॉएड्स और फिनोल जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट यौगिक होते हैं।
- जो डीएनए लेवल पर कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री ऑक्सीजन को रिमूव करते हैं।
इम्यूनिटी करता है मजबूत
- कटहल में विटामिन-C प्रचूर मात्रा में पाया जाता है।
- जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है।
- इसके अलावा साधारण शुगर भी मौजूद होता है।
चेहरे को बनाता है चमकदार
- चेहरे से झाइयां और स्किन को चमकदार बनाने के लिए कटहल का पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें।
- कटहल के पेस्ट में 1 चम्मच दूध मिलाकर धीर-धीरे चेहरे पर लगाना चाहिए।
- सूखने पर गुलाब जल या ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
कटहल जोड़ों के दर्द में है असरदार-
- इसके छिलकों से निकलने वाला दूध अगर सूजन, घाव और कटे-फटे अंगों पर लगाया जाए तो आराम मिलता है।
- कटहल के दूध से जोड़ों पर मालिश करने से दर्द में राहत मिलती है।
वजन बढ़ाने में गुणकारी
- यह उन लोगों के लिए बेहतर चीज है, जो स्वस्थ तरीके से वजन बढ़ाना चाहते हैं।
- कटहल में 40 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है।
- कार्बोहाइड्रेट और फ्रुक्टोज व सुक्रोज शुगर से भरपूर कटहल से आपको ऊर्जा मिलती है।
कटहल वीर्य की शक्ति को बढ़ाता है।
आयुर्वेद के मुताबिक, पका कटहल पुरुषों में शुक्राणु की गतिशीलता और वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करता है। प्राचीन काल से इसका इस्तेमाल कम कामेच्छा, स्तंभन दोष और पुरुषों में शीघ्रपतन के इलाज के लिए किया जाता था।
ये भी पढ़ें-
- कटहल खाने के अनूठे फायदे |
- आँखों को स्वस्थ रखने के घरेलू उपाय
- 9 SUPERFOODS FOR BETTER EYESIGHT | आँखों को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये 9 सुपरफ़ूड
- आँखों के लिए जरूरी विटामिन और इसके स्रोत
- नीम का पानी पीने और पत्ते खाने के फायदे
- त्वचा में निखार लाएगा विटामिन सी, जानें इसके फायदे
- त्वचा की चमक बढ़ाने में काम आ सकते हैं फलों के छिलके-
- SKIN CARE | दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये 10 आदतें
आयु है आपका सहायक
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज विश्व टेलीमेडिसिन को अपना रहा है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी आमजन से टेलीमेडिसिन के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने की बात कही है। भारत का नंबर वन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आयु पर आप घर बैठे देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से इलाज़ और परामर्श पा सकते हैं। आज ही डाउनलोड करें स्वदेशी स्वास्थ्य ब्रांड आयु ऐप। हमेशा देश के बेहतर स्वास्थ के लिए अग्रसर |