MedCords

Glowing skin: केले के इस्तेमाल से आएगा चेहरे पर निखार

banana peel benefits for glowing skin

केले में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन-बी 6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। स्किन पर केले के छिलके के उपयोग से निखार आता है। 

Bananas are rich in carbohydrates and vitamin-B6. The use of banana peel is beneficial and helps to get glowing skin.

Health Tip for Aayu App

केले से मिलनेवाले पोषण और हमारी डाइट से ज्यादातर लोग वाकिफ़ है। लेकिन इसके छिलकों को अक्सर फेंक दिया जाता है लेकिन यह ग्लोइंग स्किन के अलावा और भी कई त्वचा संबंधी फायदे है। इसमें मिलने वाले एंटी-ऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स के साथ मॉइस्चराइज़िंग गुण मौजूद होते है। हम यहाँ आपको इसके और कई फायदे बताएंगे।

ग्लोइंग स्किन के लिए केले के छिलके के फायदे: benefits of banana peel for glowing skin

आप नीचे अलग-अलग तरह के केले के छिलके का फेस पैक जानेंगे जो आपको त्वचा संबंधी कई समस्या से निजात दिलाएगा।

आँखों के नीचे काले घेरे दूर करें:

अगर आपके आंखों के नीचे काले घेरे होते है तो आप केले का छिलका इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केला खाने के बाद छिलके को ना फेकें बल्कि उसके सारे रेशे निकालकर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को आंखों के आस-पास लगाए। दस मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोए। इस पेस्ट को सप्ताह में तीन दिन लगातार लगाएं। इससे आपके आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे दूर होते है और आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है।

यह भी पढ़ें: काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

ऑइली स्किन के लिए फायदेमंद केले के छिलके

ऑइली स्किन होने पर केले का छिलका इस्तेमाल करें।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलके की अंदरूनी परत निकालें और इसमें एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर स्क्रब की तरह रगड़ें। इससे ऑइली त्वचा से छुटकारा मिल जाएगा और आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

चेहरे पर निखार लाए:

चेहरे पर निखार लाने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलके का पेस्ट बनाए और उसमें बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाए। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाकर दस मिनट तक स्क्रब की तरह रगड़ें और पानी से चेहरा धो लें। 

यह भी पढ़ें: त्वचा निखारने के घरेलू उपाय

टैनिंग हटाने में मददगार:

चेहरे की टैनिंग को हटाने में केले के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलकों का पेस्ट बनाकर उसमें एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर रगड़कर पानी से धो लें। लगातार इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या दूर होती है।

मस्सों से निजात दिलाएं:

आप मस्से हटाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलके को मस्से वाली जगह पर रगड़ें या उसे किसी साफ़ कपड़े की मदद से रातभर के लिए बांध कर छोड़ दें।

झुर्रियों में कमी लाएं:

आप झुर्रियों में कमी लाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलके को मैश करके अंडे की ज़र्दी में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और क़रीब पांच मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

ड्राई स्किन दूर करें:

आप ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलकों को दूध के साथ पीसकर लगाएं। इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है।

टाइट स्किन की समस्या दूर करें:

केले के छिलकों से टाइट स्किन से निजात मिलता है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले के छिलकों में अखरोट के छिलकों का पाउडर मिलाकर लगाएं। इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

मुंहासे कम करें:

केले के छिलके चेहरे पर मुंहासे कम करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करें:

केले का छिलका छिलका लेकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इससे आपको तकलीफदेह फुंसियों से निजात मिलेगा। इसके परिणाम के लिए कम से कम हफ़्तेभर का इंतजार करें और आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें

यह लेख केवल आपको सामान्य जानकारी देता है।अगर आपको किसी तरह की तकलीफ है तो हमारे प्लेटफार्म पर कई विशिष्ट डॉक्टर उपलब्ध है जिनसे आप ऑनलाइन परामर्श लें सकते है। आप हमारे टोल फ्री नंबर 781-681-1111 पर भी कॉल करके इसके बारे में जानकारी लें सकते है।

अगर आप इसी तरह की सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जानना चाहते है तो अभी अपने फोन पर आयु ऐप डाउनलोड कर सकते है। यह आपको इसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देता है जिसे आप कही भी किसी भी समय पढ़ सकते है।