BACTERIAL PNEUMONIA | जानें व बचें बैक्टीरियल निमोनिया से?
बैक्टीरियल निमोनिया (Bacterial Pneumonia), बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है। किसी स्वास्थ्य कारण से आपके शरीर का इम्युनिटी सिस्टम कमज़ोर होनें से यह संक्रमण हो जाता है। जब ऐसा होता है, तो आपके फेफड़ों में हवा की थैली संक्रमित होती है जिससे फेफड़ों में सूजन एंव तरल पदार्थ भर जाते है।
- अगर आपकी आयु 65 या उससे अधिक है,
- अगर आपके खानपान में विटामिन मिनरल की कमी है,
- अगर आप धूम्रपान,शराब का सेवन करते है,
तो आपको बैक्टीरियल निमोनिया हो सकता है ।
आयु डॉक्टर के अनुसार वायरल निमोनिया होने पर भी बैक्टीरियल निमोनिया (Bacterial Pneumonia) होने की सम्भावना होती है|
बैक्टीरियल निमोनिया (Bacterial Pneumonia) के लक्षण
- 105 F के ऊपर बुखार है,
- कंपकंपी लग रही है,
- हरा, पीला, या खूनी बलगम आ रहा है,
- सांस लेने में तकलीफ हो रही है,
- थकावट हो रही है,
- भूख कम लग रही है,
- होंठ और नाख़ून नीले पड़ रहे है,
- मतिभ्रम हो रहा है (खासकर यदि आप बूढ़े हो),
तो जल्द ही अपने नज़दीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
VIRAL PNEUMONIA | वायरल निमोनिया से बनाएं दूरी, ऐसे बचें!
Pneumonia | निमोनिया और उसके लक्षण |
PNEUMONIA | निमोनिया प्रकार, निदान व उपचार
Prevention for Pneumonia |निमोनिया को कैसे रोकें?
बैक्टीरियल निमोनिया (Bacterial Pneumonia) से निवारण–
विश्वीय टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunization Program) के तहत भारत में बच्चों की रक्षा के लिए एक नया टीका पेश किया गया है,जिसे न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी: PCV) कहा जाता है।
- PCV13 – 5 साल से कम उम्र के बच्चों या 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए
- PPCV23 – 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों या 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए
अपने नज़दीकी डॉक्टर से परामर्श कर के ही अपने या अपने बच्चों को ये टीका लगवाएं।
बैक्टीरियल निमोनिया (Bacterial Pneumonia) से निदान–
आपके नज़दीकी डॉक्टर आपके फेंफडों की स्टेथेस्कोप (फेफड़े की व्यवस्था जाने का यन्त्र) से जांचकर, आपके लक्षण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछकर बैक्टीरियल निमोनिया (Bacterial Pneumonia) है या नहीं पता करते है। लेकिन अगर नहीं मालूम हो पा रहा,तो आपको छाती का एक्स-रे कराना पड़ सकता है।
जानें इलाज–
आपके नज़दीकी डॉक्टर आपके लक्षणों की जांच करके, आपको बैक्टीरिया निमोनिया (Bacterial Pneumonia)से बचाव के लिए दवाएं देंगें।
जिनको आपको समय से नियमित लेना है, वरना बैक्टीरिया नहीं मरेंगे और आप फिर से बीमार हो सकते हैं।
इन बातों का ध्यान रखें–
- बहुत सारा आराम करें,
- बहुत सारे तरल पदार्थ पीएं,
- धूम्रपान ना करें,
- जब तक आपका बुखार ठीक न हो जाए तब तक घर पर रहें।
इसमें अधिकतर लोग कुछ दिनों में बेहतर महसूस करना शुरू कर देते है, लेकिन 100% बेहतर महसूस करने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं।
Aayu है आपका सहायक
अगर आपके घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है या उसकी बीमारी घरेलू उपायों से कुछ समय के लिए ठीक हो जाती है, लेकिन पीछा नहीं छोड़ती है तो आपको तत्काल उसे डॉक्टर से दिखाना चाहिए. क्योंकि कई बार छोटी बीमारी भी विकराल रूप धारण कर लेती है. अभी घर बैठे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से “Aayu” ऐप पर परामर्श लें . Aayu ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें.
Nice moment sir thanks u sir