fbpx

Antibody Cocktail Approval: कोरोना के इलाज की नई दवा एंटीबॉडी कॉकटेल के इमरजेंसी यूज का मिली मंजूरी

Antibody Cocktail Approval: कोरोना के इलाज की नई दवा एंटीबॉडी कॉकटेल के इमरजेंसी यूज का मिली मंजूरी

Antibody Cocktail: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब भारत सरकार ने कोरोना के इलाज की नई दवा एंटीबॉडी कॉकटेल के आपातकाली इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। 

1. स्विस फार्मा कंपनी रोशे ने बनाई कोरोना की दवा एंटीबॉडी कॉकटेल

कोविड-19 के इलाज की इस दवा (Antibody Cocktail) को स्विस फार्मा कंपनी रोशे ने बनाया है। रोशे इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने भारत में कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल को आपातकालीन मंजूरी दे दी है।

2. इन देशों में पहले से हो रहा है कोरोना की दवा एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल

बता दें, अमेरिका और यूरोप में पहले से ही इस कॉकटेल का कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रहा है। अब भारत सरकार ने भी इसके इमर्जेंसी यूज की इजाजत दे दी है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने हर उस वैक्सीन को देश में इस्तेमाल करने की इजाजत दी है, जिसे अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और WHO अप्रूव कर चुके हैं।

3. किसके लिए उपयोगी है एंटीबॉडी कॉकटेल 

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने रॉश इंडिया को इस कॉकटेल के इमरजेंसी यूज की इजाजत दी है। दरअसल, यूएस और यूरोप में अलग-अलग एंटीबॉडी दवाओं के मिश्रण से कोरोना मरीजों के इलाज में फायदा देखा गया है। एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल सिर्फ हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के इलाज में ही हो सकेगा।

अब तक भारत में कोरोना से बचाव के लिए दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन इस्तेमाल हो रही हैं। इसके अलावा इमरजेंसी यूज के लिए प्रस्तावित रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V का शिपमेंट भी भारत आ चुका है। 

4. वैक्सीनेशन के साथ-साथ चलेगा इलाज

एंटीबॉडी कॉकटेल (Antibody Cocktail) दो ऐसी एंटीबॉडी का मिश्रण होता है, जो किसी वायरस पर एक जैसा असर करती हैं। रोशे इंडिया के MD वी सिम्पसन एमैनुएल ने कहा कि हम भारत में मरीजों के हॉस्पिटलाइजेशन और हेल्थकेयर सिस्टम से दबाव घटाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। एंटीबॉडी कॉकटेल (Casirivimab और Imdevimab) कोरोना मरीजों की स्थिति बिगड़ने से पहले इलाज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह इलाज देश में वैक्सीनेशन के साथ-साथ चलेगा और भारत में महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई का समर्थन करेगा।

डिस्क्लेमर

इस लेख में हमने कोरोना के इलाज की नई दवा एंटीबॉडी कॉकटेल की जानकारी दी है। जिसके आपातकालीन इस्तेमाल को भारत में मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी और घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए आभी डाउनलोड करें आयु ऐप

Corona Breathing test | सिर्फ 1 मिनट में जांचे

 

ये भी पढ़ें

Corona testing: दोबारा न करें आरटी-पीसीआर टेस्ट

Covid test kit: कोरोना के लिए घर पर अवश्य रखें ये चिकित्सा किट

इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर पता करें अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर

Covid-19 vaccine: मुझे कोवैक्सिन और कोविशिल्ड में से कौन सी वैक्सीन लेनी चाहिए?

Covid-19 treatment: कोविड-19 का इलाज के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये नियम

Herd Immunity : हर्ड इम्यूनिटी पर कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट्स का अटैक

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )