fbpx

पूरे परिवार को साल भल फ्री में स्वास्थ्य सुरक्षा देगा आयु कार्ड। Aayu Card for complete family

पूरे परिवार को साल भल फ्री में स्वास्थ्य सुरक्षा देगा आयु कार्ड। Aayu Card for complete family

आयु कार्ड एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड (Digital Health Card) है। जिसके जरिए आप घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से ई-परामर्श और फॉलो अप ले सकते हैं। आयु कार्ड बनवाने के बाद आप और आपका पूरा परिवार साल-भर फ्री में डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।    

भारत की आधी आबादी गाँवों में बसती है। और  देश के आधे से अधिक लोग सामान्य स्वास्थ्य जानकारी के अभाव में या डॉक्टर से उचित परामर्श न मिलने और डॉक्टर तक पहुँचने में हुई देरी के चलते बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

उदाहरण के तौर पर बरसात के मौसम में मच्छरों का ख़ासा प्रकोप रहता है इसके चलते सामान्य सर्दी, जुकाम से निमोनिया, मलेरिया, डेंगू, स्वाइनफ़्लू या चिकनपॉक्स जैसी तमाम तरह की बीमारियों का जोर रहता है। अस्पताल भीड़ से ठसाठस भरे होते हैं। कई-कई दिनों में डॉक्टर से मिलने का नंबर आता है उसके बाद भी डॉक्टर से ठीक से नहीं मिल सकते। 

इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए ही भारत के  आयु ऐप ने आमजन के लिए आयु कार्ड की सुविधा शुरु की है।

आयु कार्ड क्या है, इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और आयु कार्ड आमजन की जरूरत को कैसे पूरा करता है। (What is Aayu Card, How to use & How Aayu Card helps people ?)

1. आयु कार्ड क्या है? (What is Aayu Card)

आयु कार्ड (Aayu Card) एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड (Digital health card) है जिससे आपको और आपके परिवार को साल भर के लिए डॉक्टर से फ्री में इलाज़ मिलता है |

अगर आपके पास आयु कार्ड है तो आपको दिन और रात हर समय डॉक्टर से इलाज़ मिलेगा वो भी मुफ्त में। मतलब आप कभी भी किसी भी समय अपने मोबाइल से घर बैठे-बैठे ही डॉक्टर को अपनी बीमारी बताकर उसके लिए डॉक्टर से मुफ्त इलाज़ या परामर्श ले सकते हो। 

 

Vocal For Local "Consult Doctor Online"

2. आयु कार्ड की जरूरत क्यों हैं? (Why people Need Aayu Card)

– कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की ज़रूरत पड़ने पर अच्छा डॉक्टर नहीं मिला? या किसी डॉक्टर को दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला?

– ये परेशानियाँ सबकी ज़िंदगी में कभी न कभी ज़रूर आयी हैं। इसी तरह की और भी कई सारी परेशानियाँ हैं जो हमारे बेहतर स्वास्थ्य के आड़े आती हैं, जैसे:-

– सबसे पहले तो बीमारी के वक़्त हमें सही डॉक्टर नहीं मिलता और अगर डॉक्टर मिल भी जाता है तो घर से कई बार दूर उनके क्लीनिक या अस्पताल जाना पड़ता है, साथ ही काफ़ी समय लाइन में इंतज़ार भी करना पड़ता है।

– गाँववासियों के लिए तो और भी बड़ी समस्या होती है क्योंकि उनको इलाज के लिए शहर जाना पड़ता है जो की उनके गाँव के 20-30 km दूर ही होता है। एक तो मरीज़ बीमार, उसके ऊपर इतनी दूर की यात्रा करके डॉक्टर तक पहुँचना पड़ता है।

3. आयु कार्ड कैसे लें (How will you get Aayu Card)

आयु कार्ड बनवाने के आपके पास 3 तरीके हैं:

⚫ आयु ऐप (AAYU App) से: अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर से आयु ऐप डाउनलोड करके भी आयु कार्ड बनवा सकते हैं। 

⚫ कॉल करकेआप हमारे टोल फ्री नंबर 781-681-1111 पर कॉल करके भी आयु कार्ड बनवा सकते हैं।

⚫ नजदीकी मेडिकल स्टोर से: आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर भी आयु कार्ड बनवा सकते हैं।

Aayu App | बीमारी का इलाज मिनटों में |Best online doctor consultation app

 

 

4. कैसे करें आयु कार्ड का इस्तेमाल (How to use Aayu Card) 

(A) सबसे पहले आपको आयु कार्ड (Aayu Card) खरीदना होगा। अगर आप आयु ऐप यूज़र हैं तो ऐप के माध्यम से आप कार्ड का भुगतान करके उसे एक्टिवेट करवा सकते हैं।

(B) यदि आप नज़दीकी मेडिकल स्टोर से आयु कार्ड बनवाते हैं तो वह उसे एक्टिवेट करवाकर ग्राहक को देता है।

(C) अगर आपके पास आयु कार्ड(Aayu Card) है और आप आयु ऐप यूज़र हैं तो ऐप के माध्यम से अपनी समस्या का चयन करें। आपकी समस्या आयु की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के पास पहँचते ही डॉक्टर कॉल पर फिर से आपकी बीमारी के लक्षणों के बारे में पूछता है और उसके आधार पर दवाइयां लिखता है। जिसे आप आयु ऐप के जरिए नज़दीकी मेडिकल स्टोर सलेक्ट करके घर बैठे ही मंगवा (Online Medicine Order) सकते हैं।

(D) दूसरा अगर आपने मेडिकल स्टोर के माध्यम से आयु कार्ड खरीदा है तो मेडिकल स्टोर पर जाकर आपको अपनी बीमारी के बारे में बताना होगा। मेडिकल स्टोर (सेहत साथी) आपका परामर्श तैयार करके आपको दवाइयाँ दे देगा।

5.आयु कार्ड के फायदे (benefits of Aayu Card) 
  • आयु कार्ड से अपने और अपने परिवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों से 25 ई-परामर्श दिला सकते हैं।
  • एक बार आयु कार्ड खरीद कर साल-भर के लिए अपने परिवार की स्वास्थ्य चिंता से मुक्ति
  • डॉक्टर से मिलने के लिए घंटों लाइन में खड़े होने के झंझटों से छुटकारा
  • इससे आप 20,000 रूपये से अधिक की बचत कर सकते है।
  • आपका अस्पताल आने जाने का सारा ख़र्चा बचेगा।
  • आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स और जांच की रिपोर्ट्स को यहां सुरक्षित रख सकते हैं। क्योंकि डॉक्टर किसी नई बीमारी का इलाज़ करने से पहले आपके पुराने स्वास्थ्य रिकॉर्ड की जानकारी मांगता हैं। 

अभी आयु ऐप डाउनलोड करें –

ये भी पढ़ें-

क्या है AAYU ? जानें क्यों आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए है जरूरी?

⚫ AAYU APP रेफ़रल डाउनलोड करवाएँ और कमाएँ हज़ारों !

⚫ सेहत साथी रिवॉर्डस स्कीम में 25 हजार+ रूपए जीतने का मौका

⚫ लॉकडाउन: आमजन के हित में एक नई मुहिम, डॉक्टर, दवा और इलाज एक ही जगह पर

⚫ अपने मेडिकल स्टोर की कमाई बढ़ाएं, जानिए कैसे? 

क्या है आयु ऐप और इसके फायदें-

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (10)
  • comment-avatar

    Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.

  • comment-avatar
    • comment-avatar

      आयु कार्ड बनवाने के लिए आप हमारे ग्राहक सेवा अधिकारी को 7816811111 पर संपर्क करें। स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए अपने फोन में हमेशा आयु ऐप रखें। क्लिक – http://bit.ly/357CUOL

  • comment-avatar
    ASHOK SINGH 5 years

    card banana hai

    • comment-avatar

      आयु कार्ड बनवाने के लिए 7816811111 पर कॉल करके हमारे ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क करें। आयु की सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपने फ़ोन में हमेशा आयु ऐप रखें- क्लिक करें http://bit.ly/357CUOL

  • comment-avatar

    Nitish Kumar maksuda Mandi Jalandhar DAV college nagara janki nagar

  • comment-avatar

    Santosh Kumar Jhalokhar

  • Disqus (0 )