क्या है Aayu ? जानें क्यों आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए है जरूरी?
कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की ज़रूरत पड़ने पर अच्छा डॉक्टर नहीं मिला? या किसी डॉक्टर को दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला? ये परेशानियाँ सबकी ज़िंदगी में कभी न कभी ज़रूर आयी हैं।
इसी तरह की और भी कई सारी परेशानियाँ हैं जो हमारे बेहतर स्वास्थ्य के आड़े आती हैं, जैसे:
- सबसे पहले तो बीमारी के वक़्त हमें सही डॉक्टर नहीं मिलता, और अगर डॉक्टर मिल भी जाता है तो घर से कई बार दूर उनके क्लीनिक या अस्पताल जाना पड़ता है , साथ ही काफ़ी समय लाइन में इंतज़ार भी करना पड़ता है। गाँव वासियों के लिए तो और भी बड़ी समस्या होती है क्यूँकि उनको इलाज के लिए शहर जाना पड़ता है जो की उनके गाँव के कुछ नहीं तो 20-30 km दूर ही होता है। एक तो मरीज़ बीमार, उसके ऊपर इतनी दूर की यात्रा करके डॉक्टर तक पहुँचना पड़ता है।
- आज कल विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज करवाने में इतना ज्यादा पैसा लगता है कि मानो महीने भर के वेतन(salary) की आधी रकम तो इलाज में ही लग जाती है।
- हमेशा पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स और पर्चे (prescription) कहीं न कहीं खो जाते है जिसके कारण डॉक्टर फिर से वही मेडिकल टेस्ट्स और जांच करवाने बोलता है।
- एक साथ पूरे परिवार के स्वास्थ्य का ख़याल रखना भी काफ़ी मुश्किल हो जाता है।
MedCords ने की पहल
सारी परेशानियों को समझते हुए MedCords, जो की स्वास्थय के क्षेत्र में काम करने वाली एक हेल्थ केयर कंपनी है, ने इन स्वास्थय सुविधाओं की शुरुवात की :
1. आम लोगों के लिए MEDCORDS के हेल्पलाइन नंबर सेवा की शुरुवात की – 7816811111 और साथ ही “MEDCORDS LITE” ऐप शुरू किया।
इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके लोग अपनी बीमारी का इलाज शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों से आसानी से करवा सकते हैं और उनका MEDCORDS LITE” ऐप में अकाउंट बना दिया जाता है। ऐप में अकाउंट बनने के बाद लोग अगली बार से अपने इलाज के लिए सीधे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. मेडिकल स्टोर या फार्मेसी चलाने वाले लोगों के लिए “MEDCORDS FOR PHARMACY ” ऐप शुरू किया।
MEDCORDS से जुड़े मेडिकल स्टोर्स को सेहत साथी कहते हैं। इस ऐप से सेहत साथी अपने मेडिकल स्टोर से मरीज़ों का ई -परामर्श करवाते हैं , उनके मेडिकल पर्चे और रिपोर्ट्स को ऐप में सुरक्षित करते हैं और लोगों का ऐप में अकाउंट बनाते हैं।
MedCords Lite app अब एक नयी पहचान के साथ
MedCords Lite app बन गया है “AAYU” app
MedCords Lite ऐप को एक नए नाम के साथ और ढेरों नयी सुविधाओं के साथ सभी लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है। अब ये AAYU ऐप के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। अब लोग AAYU ऐप अपने फ़ोन में रखकर सीधे विशषज्ञ डॉक्टरों से बात कर अपनी बीमारी का बेहतरीन इलाज कर सकेंगे
आयु ऐप (AAYU app) अपने फ़ोन पर पाएं
इस लिंक पर क्लिक करके हमे जानकारी दें. जैसे ही आयु ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आएगा, आपके द्वारा दिए गए नंबर पर डाउनलोड करने की लिंक भेज दी जायगी
Aayu App को अपने फ़ोन में रखने के फायदे
- घर बैठे ही सीधे स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) डॉक्टरों से सही सलाह और फॉलो-अप लें | Easy Online doctor consultation and followup by specialist doctors
- ऐप में सभी तरह की बीमारियों के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर उपलब्ध | Get treatment from specialist doctors for all kinds of diseases & health problems
- पूरे परिवार के सारे मेडिकल रिकॉर्ड्स (डॉक्टर के पर्चे एवं जांच की रिपोर्ट्स) एक ही जगह सुरक्षित करने की सुविधा | Secure Medical records online at one place
- परामर्श के बाद Aayu App पर ही आपको डॉक्टर का पर्चा मिलेगा | Get doctor prescription in the app just after your e-consultation
- सामान्य से 10 गुना कम खर्च में बेहतरीन डॉक्टरों से बीमारी का इलाज | Affordable & low cost
- घर से दूर अस्पताल जाने में या गाँव से शहर जाने का समय और आने जाने का खर्चा बचता है | Time to travel to a clinic/hospital from your home OR from village to a nearby city (for people residing in villages) in hope of better treatment is saved along with money needed for that travel.
- ऐप में “सेहत साथी लोकेटर” की सुविधा की मदद से नज़दीकी “सेहत साथी – मेडिकल स्टोर्स” ढूंढें , उनसे चैट करें , ई -पर्चा शेयर करें और दवा ख़रीदें | Find nearest medical store (Sehat Sathi), chat with them on the app,share e-prescription and purchase medicines easily
- आयु का उपयोग कर ढेरों सेहत सिक्के कमाएं | Earn incentive – Sehat Sikke
- इंटरनेट न चलने पर भी डॉक्टर से हेल्पलाइन नंबर 781-681-1111 पर परामर्श लें | If internet is not working on your phone you can still consult the doctors through our helpline number 781-681-1111
- बीमारियों और उनके उपायों से जुड़ी जानकारी, लेख (Articles) और स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा “सेहत की बात”- हेल्थ वीडियो (Health Videos) | Get health blog articles, health videos on thousands of health topics, diseases and health related information created by top doctors on AAYU app.
क्यों जरुरी है अपने मेडिकल रिकार्ड्स सुरक्षित करवाना
- आपकी पूरी डिजिटल स्वास्थय प्रोफाइल बन जाती है
- आपके परिवार वालों के सारे मेडिकल रिकार्ड्स एक ही जगह सुरक्षित
- आपके पुराने रिकार्ड्स डॉक्टर देखकर बेहतर इलाज कर पाता है
- पुराने मेडिकल रिकार्ड्स गुमने का डर नहीं
Aayu पर विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist Doctors )
Aayu App पर 1000+ से ज्यादा डॉक्टर, हर तरह के स्वास्थय विभागों के specialist doctors मौजूद हैं, जैसे:
- सामान्य चिकित्सा (General Physician)
- आँखों के (Opthalomologist – eye doctors)
- कान, नाक और गले (ENT doctor – ear, nose and throat)
- बच्चों के (Paediatrician – Child Specialist)
- स्त्री रोग (Gynaecologist / Women Specialist)
- त्वचा रोग के (Dermatologist)
- ह्रदय रोग (Cardiologist – Heart Specialist)
- पेट रोग (Gatroentrologist)
- मधुमेह (Diabetes)
- शल्य चिकित्सक (general surgeon)
- मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित (Neurosurgeon)
- हड्डी रोग (Orthopaedic)
- किडनी रोग (Nephrologist)
- मनोविज्ञानिक (Psychologists)
- यौन समस्याएं (Sexual Medicine)
ये ही नहीं , हर रोज़ आयु के साथ नए विशेषज्ञ डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं।
सभी स्वास्थय समस्याओं का सटीक इलाज AAYU पर
Aayu पर विशेषज्ञ डॉक्टर सामान्य या गंभीर, सभी स्वास्थय समस्याओं (नीचे लिखी हुई) का सटीक और सही इलाज आपको घर बैठे देते हैं।
सर्दी और जुकाम (Cough/Cold), बुखार (Fever), सरदर्द (Headache), तनाव (Stress), गैस(Gas), एसिडिटी (Acidity), पेट दर्द (Stomach Ache),डायरिया (diarhhoea), दस्त (Loose Motion), कब्ज़ (Constipation),बवासीर (Piles), डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), हाई बी पी(High Blood Pressure), लो बी पी (Low Blood Pressure), ह्रदय रोग (Heart Disease), मधुमेह (Sugar / Diabetes), बाल स्वास्थ्य समस्याएं (Child health problems), जोड़ों का दर्द(Joint Pain), गठिया (Arthritis), दमा (Asthma), स्तन कैंसर (Breast Cancer), फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer), प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer), क्षय रोग / टीबी (Tuberculosis), एचआईवी एड्स (HIV/AIDS), यौन स्वास्थ्य समस्या (Sexual Health), पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS), गर्भवती महिलाओं की समस्या (Pregnancy issues), मासिक धर्म में दर्द (Menstrual Pain, Menstrual Bleeding), अनियमित मासिक धर्म (Irregular or Missed Period), मूत्र मार्ग में संक्रमण (Urinary tract infections – UTI), लीवर की समस्याएं (Liver diseases), थायराइड (Thyroid), त्वचा में संक्रमण (Skin Infections), त्वचा रोग (Skin Allergies), बालों का झड़ना (Hairfall Problems),आँखों में काले घेरे (Dark Circles), संक्रमण (infections), चोट (injuries), वजन बढ़ाना (Weight gain) या वजन घटाना (Weight Loss)
सिर्फ़ ये ही नहीं इसके अलावा और भी तरह तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सही इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मिलता है ।
परिवार के स्वास्थय की सुरक्षा के लिए AAYU से जुड़ें
बीमारी बता कर नहीं आती इसलिए जरुरी है की आप पूरे परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें। आज ही आयु से जुड़ें और निश्चिंत हो जाएँ।
Sir ring worn
Sir hair fall problem